BJP के इस मंत्री का बड़ा बयान-कहा मुस्लिमों को छोड़कर पार्टी किसी को भी देगी टिकट….

  • कर्नाटक के बेलगावी लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव) होने वाले हैं.
  • इसे लेकर राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने बड़ा बयान दिया है.
  • बीजेपी नेता और येदयुरप्पा सरकार में मंत्री ईश्वरप्पा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव में किसी भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं देगी.
  • उन्होंने कहा कि बेलगावी हिंदुत्व का केंद्र है और टिकट इसके समर्थकों में से किसी को दिया जाएगा.

कर्नाटक के  ग्रामीण विकास मंत्री और भाजपा नेता केएस ईश्वरप्पा ने एक विवादास्पद बयान दे डाला है। उन्होंने कहा- हम हिंदुओं के किसी भी समुदाय को पार्टी का टिकट दे सकते हैं। शायद लिंगायत, कुरुबा, वोक्कालिगा या ब्राह्मण, लेकिन निश्चित रूप से मुसलमानों को नहीं दिया जाएगा।

कर्नाटक के बेलगावी लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव होनें हैं। ऐसे में यहां उन्होंने कहा कि बेलगावी हिंदुत्व का केंद्र है और टिकट इसके समर्थकों में से किसी को दिया जाएगा।

बता दें कि हाल ही में हुए विधानसभा सीटों पर उपचुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी। बेंगलुरू को आरआर नगर और टुमकुरू को सिरा में बीजेपी ने जीत का परचम फहराया था।

Share
Now