यूपी विधानसभा चुनाव से पहले IAS अधिकारियों का बड़ा फेरबदल, जाने किसको कहा……..

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले प्रशासनिक फेरबदल शुरू हो गई है|योगी सरकार ने गुरुवार देर रात 15 आइएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। वहीं बुधवार देर रात किए गए दो आइएएस अधिकारियों के तबादले निरस्त भी कर दिए गए हैं।

इन्हें मिली यहां तैनाती-

अनुज झा निदेशक पंचायती राज बने

आंद्रा वामसी एमडी कौशल विकास मिशन बने

कुणाल सिल्कू एमडी पीसीबीएफ बने

वीके सिंह ग्राम विकास आयुक्त बने

उज्जवल कुमार विशेष सचिव आईटी बने

अरविंद चौरसिया विशेष सचिव आवास बने

ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी विशेष सचिव PWD

देवेंद्र पांडेय APC शाखा में भेजे गए

शेषमणि पांडेय विशेष सचिव हथकरघा

ए दिनेश कुमार विशेष सचिव नगर विकास

प्रशांत कुमार विशेष सचिव लघु उद्योग विभाग

अभिषेक सिंह विशेष सचिव व्यावसायिक शिक्षा

ऋषिरेंद्र कुमार विशेष सचिव कृषि विभाग

इनका तबादला हुआ निरस्त-

डीएम अमेठी का तबादला रोका गया

अरुण कुमार डीएम अमेठी बने रहेंगे

डीएम मऊ का भी तबादला रोका गया

अमित सिंह बंसल डीएम मऊ बने रहेंगे

Share
Now