लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल. अविनाश पांडे को UP और सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी….

कांग्रेस में बड़ा बदलाव देखने को मिल गया है, पार्टी ने सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बना दिया है। उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी की जगह अब अविनाश पांडे को ये जिम्मेदारी सौंप दी गई है। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले इसे एक निर्णायक फैसला माना जा रहा है। बड़ी बात ये है कि तमाम बदलावों के बीच इस बार प्रियंका गांधी को कोई भी अलग से पोर्टफोलियो नहीं दिया गया है।

जो लिस्ट सामने आई है, उसके मुताबिक रणदीप सुरजेवाला को कर्नाटक की जिम्मेदारी सौंप दी गई है, मुकुल वासनिक को गुजरात भेजने का फैसला हुआ है, जितेंद्र सिंह को असम और मध्य प्रदेश की बाग डोर संभालने के लिए कहा गया है।

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के संगठन में बड़ा फेरबदल किया गया है. अभी तक उत्तर प्रदेश में प्रभारी पद संभाल रही प्रियंका गांधी को अविनाश पांडे से रिप्लेस कर दिया गया है।

Share
Now