उत्तर प्रदेश के बांदा में एक युवक-युवती को मिली प्यार करने की बड़ी सज़ा। झूठी शान के लिए कथित तौर पर युवती के परिजनों ने लड़का-लड़की को जिंदा जला दिया। ऑनर किलिंग का ये मामला मटौंध थाना क्षेत्र के करछा गांव की है। इस सनसनीखेज वारदात के बाद प्रेमी-प्रेमिका दोनों की मौत हो गई, प्रेमी ने अस्पताल ले जाते वक्त जबकि प्रेमिका ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कानपुर अस्पताल में डीआईजी और एसपी पहुंचे। वहां भारी संख्या में पुलिसफोर्स की तैनाती की गई है। जानकारी के मुताबिक गांव के ही एक युवक का उसी गांव की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बुधवार शाम को युवती ने प्रेमी को मिलने के लिए अपने घर बुलाया था। इसकी भनक प्रेमिका के परिजनों को लग गई. आक्रोशित प्रेमिका के परिजनों ने दोनों की जमकर पिटाई की और उन्हें कमरे की कुंडी बाहर से लगाकर जिंदा जला दिया।
रिपोर्ट के मुताबिक युवती के परिजनों ने प्रेमी और बेटी को कुल्हाड़ी से मारकर पहले घायल किया और फिर कमरे में बंद कर फूंक दियाइ।ससे प्रेमी युगल जिंदा जल गए।घायल अवस्था में लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां दोनों की मौत हो गई।
वहीं मृतक युवक के पिता ने युवती के परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है।
पुलिस ने ऑनर किलिंग के इस मामले में युवती के पिता हुकुम सिंह, भाई लख्खू उर्फ लाखन सिंह को गिरफ्तार किया है जबकि बाकी आरोपी मौके से फरार हो गए थे।बाद में पुलिस ने युवती की मां आशा और उसके दूसरे बेटे फूल चंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया है. अब तक इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
प्यार करने की मिली बड़ी सज़ा, झूठी शान कि खातिर कथित तौर पर लड़का-लड़की को जिंदा जला दिया, जानिए क्या है पूरा मामला।
