समाजवादी का बड़ा दावा चुनाव बाद हटा दिए जाएंगे ओपी राजभर! राजभर ने किया पलटवार…..

लोकसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी के नेता दावा कर रहे हैं कि चुनाव के बाद सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर को कैबिनेट मंत्री पद से हटा दिया जाएगा. इन तमाम बातों पर अब खुद राजभर ने जवाब दिया है.मीडिया से बात करते उन्होंने मंत्रीपद से हटाए जाने पर जवाब दिया और सपा-कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला.

भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर से जब सपा के आरोपों पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने विरोधियों पर पलटवार करते हुए इन्हें गलत बताया. उन्होंने कहा कि वो (अखिलेश यादव और राहुल गांधी) जानते हैं कि चुनाव के बाद वो दोनों यहां नहीं रहेंगे, दोनों ही विदेश जाने वाले हैं. ये वो है जो अपने बारे में सोचते हैं वहीं दूसरे के लिए कहते हैं. एक चला जाएगा इटली और एक चला जाएगा दूसरी जगह. जनता को लूटकर सब मजा ले रहे हैं.

अखिलेश यादव को बताया अपरिपक्व

अखिलेश यादव ने घोसी लोकसभा सीट में जीत का दावा किया है, जिस पर ओम प्रकाश राजभर ने उन्होंने अपरिपक्व नेता बताया. उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष को धरातल की जानकारी तो हैं वो ये तक नहीं बता पाएंगे की घोसी में कौन-कौन सी जातियां है. वो यादव, मुस्लिम और भूमिहार के अलावा किसी के बारे में नहीं बता पाएंगे. लेकिन हमें यहां के हर गांव और किस गांव में कौन सी जातियां रहती है सबके बारे में पता है.

Share
Now