बड़ी खबर, उत्तराखंड यूपी व हिमाचल प्रदेश बॉर्डर पर अब जरूरी नहीं होगा कोरोना टेस्ट, बैकफुट पर सरकार…

उत्तराखंड की सीमा पर कोरोना जांच के विरोध को देखते हुए राज्य सरकार ने कदम पीछे खींच लिए हैं। अब बाहरी राज्यों से उत्तराखंड में आने वाले सभी लोगों के लिए बॉर्डर पर कोरोना की जांच जरूरी नहीं होगी। पर्यटन, फिल्म शूटिंग जैसी गतिविधियों वालों को ही नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी।
गुरुवार को स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यहां आने वाली गर्भवती महिलाओं, 10 साल से कम उम्र के बच्चे, बुजुर्ग कारोबारियों, बिजनेसमैन, वीआईपी, अधिकारियों एवं न्यायाधीशों को बॉर्डर पर जांच कराने की जरूरत नहीं है। घर पर किसी की मौत, बीमार होने, किसी काम से बाहर जाने के बाद वापस घर लौटने, परिजनों की देखभाल के लिए आने वाले लोगों के लिए बॉर्डर पर जांच अनिवार्य नहीं है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि दूसरों राज्यों से उत्तराखंड आने वाले लोग जो तीन-चार दिनों के लिए आ रहे हैं, उनके लिए कोविड-19 टेस्ट की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है। कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइल्स का पालन करना अनियवार्य होगा।

दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के बॉर्डर पर पेड कोरोना टेस्ट के मामले में गुरुवार को लोगों के विरोध के बाद प्रशासन को बैकफुट पर आना पड़ा। बाहर से आने वाले लोगों का पेड कोरोना टेस्ट शुरू होने के बाद लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। लोगों का कहना था कि वे 2400 रुपये में टेस्ट कैसे कराएंगे। लोगों ने टेस्ट के पैसे देने से मना किया तो दोपहर करीब साढ़े बारह बजे प्रशासन दोबारा फ्री वाला एंटीजन टेस्ट शुरू कर दिया।

Share
Now