मुज़फ्फरनगर: भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर पहुंचे मौलाना कलीम सिद्दीकी के आवास पर मौलाना के घर उनके बेटे अहमद सिद्दीकी से चौधरी संजीव तोमर ने मिलकर कहा कि संकट की इस घड़ी में भाकियू तोमर परिवार आपके साथ है कानून के दायरे में रहकर भाकियू तोमर हर संभव आपकी मदद व आपके परिवार की मदद हरसंभव करेगी वही भाकियू तोमर प्रदेश महासचिव व प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी शान मोहम्मद ने कहा कि हिंदू मुस्लिम एकता का परिचय मौलाना कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी एटीएस द्वारा जल्दी बाजी में की गई है हमें उम्मीद है कि जल्द ही मौलाना कलीम साहब बाइज्जत भरी होकर हम सबके बीच में होंगे चौधरी संजीव तोमर ने सभी से आग्रह किया कि पिछले 1 हफ्ते से जिस प्रकार आपने धैर्य बनाए रखा है आगे भी हमें विश्वास है कि आप लोग कानून की इस लड़ाई में संयम रखते हुए मौलाना को बाइज्जत बरी कराने में वह गंगा जमुना तहजीब को बचाए रखने में अपनी महती भूमिका निभाएंगे।।
बड़ी खबर मौलाना कलीम सिद्दीकी के आवास पर पहुंचे भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष..
