बड़ी खबर: ट्रैन में मुस्लिम कारोबारी को नंगा कर पीटा दाढ़ी खींची धार्मिक नारे लगवाने का भी आरोप! चलती गाड़ी से दिया धक्का…..

पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन में मुरादाबाद के पीतल कारोबारी आसिम हुसैन को बेल्टों से पीटकर जय श्रीराम के नारे लगवाने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मुरादाबाद के जीआरपी थाने में कारोबारी की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कटघर के पीरजादा निवासी आसिम हुसैन ने बताया कि बृहस्पतिवार रात वह दिल्ली से मुरादाबाद के लिए पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन की जनरल बोगी में सवार हुए थे। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंची। इसी दौरान आठ दस लोग बोगी में घुस आए। उन्होंने आसिम हुसैन को घेर लिया और धक्का मुक्की शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी गाली गलौज करने लगे और मारपीट की।

आरोप है कि सभी लोगों को बेल्टों से पीटा और कपड़े भी फाड़ दिए। आरोप है कि इस दौरान उनकी दाढ़ी खींची और जयश्री राम के नारे लगवाए। हापुड़ से लेकर मुरादाबाद तक उनके साथ मारपीट की। मुरादाबाद आउटर पर उन्हें धक्का मारकर ट्रेन से नीचे गिरा दिया। कारोबारी का कहना हैै कि व नग्न अवस्था में पड़े थे तो उनके एक परिचित ने उन्हें पहचान लिया और अपने कपड़े दिए। इसके बाद वह वह अपने घर पहुंचे और परिवार को आपबीती सुनाई।

Share
Now