अतीक अहमद को लेकर बड़ी खबर यहां पलटते पलटते बची गाड़ी! पुलिस में मचा हड़कंप…..

उमेश पाल हत्याकांड में नामजद माफिया अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से पुलिस प्रयागराज ला रही है। झांसी के रास्ते पुलिस के काफिले ने यूपी में प्रवेश किया। आज दोपहर तक अतीक अहमद प्रयागराज लाया जाएगा

झांसी में बछड़े ने रोकी माफिया अतीक के वाहन की रफ्तार
माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज लाते समय झांसी में उसके वाहन के सामने गाय का बछड़ा आ गया। पुलिस लाइन में काफिला रुका था। यहां से जब काफिला आगे बढ़ा तो उसके वाहन के आगे बछड़ा आ गया। इसके बाद वाहन की रफ्तार रुक गई। कुछ देर बाद काफिला फिर आगे बढ़ा। काफिला रुकने के बाद माफिया की धड़कन तेज हो जाती है। उसे किसी अनहोनी का भय सताने लगता है।

सीतापुर बॉर्डर पहुंचा अशरफ का काफिला
अतीक अहमद को लेकर जा रहा पुलिस का काफिल कुछ देर में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर पहुंच जाएगा। अशरफ का काफिला भी सीतापुर बॉर्डर पहुंच गया है। अशरफ को बरेली से प्रयागराज ले जाया जा रहा है।

बुलंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से काफिला जाएगा
माफिया अतीक अहमद को लेकर जा रहा पुलिस का काफिला झांसी से जालौन की ओर जा रहा है। अब बुलंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से काफिला जाएगा। काफिला बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से 36 किलोमीटर दूर है।

Share
Now