बड़ी पहल: Glocal University और मेको हेल्थ केयर PVT LTD कंपनी के बीच चिकित्सा शिक्षा को लेकर MOU साइन……

सहारनपुर के ग्लोकल विश्वविध्यालय और मेको हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के बीच चिकित्सा शिक्षा के नवाचार एवं अपस्किलिंग के नॉलेज शेयरिंग सम्बंधित एक एमओयू साइन किया गया।
इसका उद्देश्य भारत और वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य सेवा सम्बंधित पेशेवरों और चिकित्सकों की अपस्किलिंग करना तथा व्यावसायिक और कौशल-उन्मुख कार्यक्रमों की माध्यम से संसाधनों और विशेषज्ञता को साझा करना है। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य सेवा से सम्बंधित पेशेवरों के कौशल को उन्नत करने के लिए डिजिटल लर्निंग और हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण भी पर जोर दिया जाएगा।
इस अवसर पर ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर (डॉ०) पी० के० भारती ने कहा कि मेको हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड जैसी प्रतिष्ठित संगठन के साथ एमओयू से ना सिर्फ में चिकित्सा शिक्षा और अपस्किलिंग के क्षेत्र में नए आयाम विकसित हो सकेंगे बल्कि ग्लोकल विश्वविद्यालय से प्रशिक्षित छात्रों को वैश्विक स्तर पर प्लेसमेंट के भी अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इस अवसर पर विश्वविध्यालय एवं मेको हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के पदाधिकारियों के मध्य चिकित्सा शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में परस्पर आदान-प्रदान के लिए विस्तृत चर्चा की गई।

इस दौरान बताया गया कि ग्लोकल विश्वविध्यालय के चिकित्सा विद्यार्थियों एवं चिकित्सकों की केपेसिटी बिल्डिंग, ट्रेनिंग तथा तकनीकी सहयोग के साथ ही ऑनलाइन लेक्चर्स एवं वर्कशॉप में भी मेको हेल्थकेयर अपना सहयोग प्रदान करेगा।
इस अवसर पर ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर (डॉ०) पी० के० भारती सहित प्रो वाइस चांसलर प्रोफ़ेसर (डॉ०) पी० के० मिश्रा, प्रो वाइस चांसलर प्रोफ़ेसर (डॉ०) सतीश कुमार शर्मा, रजिस्ट्रार प्रोफ़ेसर (डॉ०) आर०डी० द्विवेदी, डीन ऑफ एकेडमिक्स प्रोफ़ेसर (डॉ०) प्रमोद कुमार, परिसर निदेशक प्रोफ़ेसर (डॉ०) एस०पी० पाण्डे, डीन वोकेशनल स्टडी डॉ रेशमा ताहिर, जनसंपर्क अधिकारी डॉ० मोहम्मद वाजिद ख़ान सहित मैको हेल्थकेयर के चेयरमैन अरुन शुक्ला, डॉ दुर्गेश बंसल, पंकज जैन एवं अर्श अरुण सहित अन्य पदाधिकरी भी मौजूद रहे।

Share
Now