सहारनपुर पुलिस का बड़ा खुलासा : लग्जरी गाड़ियों को फर्जीवाड़ा कर बेचने वाले गैंग को बैंक मैनेजर सहित गिरफ्तार 14 गाड़ियां भी बरामद….

थाना कोतवाली नगर, सहारनपुर व SOG की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता, फर्जीवाड़ा कर लग्जरी गाड़ियां खरीदने व बेचने वाले 09 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 14 लग्जरी गाड़ियां बरामद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा शातिर अभियुक्तो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर, सहारनपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी प्रथम के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री अशोक सोलंकी, थाना कोतवाली नगर के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 13.05.2022 को समय 18.10 बजे वास्ते देखरेख शान्ति व्यवस्था, जुर्म जरायम रोकथाम, तलाश वांछित अपराधी में मामूर थे जब हम पुलिस वाले गश्त करते हुए नवाबगंज चौकी पर पहुंचे तो जरिये मुखबीर खास सूचना मिली कि जिस आई 20 गाड़ी का धोखाधड़ी का मुकदमा लिखा है उस गाड़ी के मुकदमे का फरार व्यक्ति अपने साथियो के साथ व एक अन्य गाड़ी को लेकर ढमोला नदी पुल से पहलवान पीर की ओर आर रहे है इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस फोर्स व अभिसूचना विंग के प्रभारी उ0नि0 श्री मुबारिक हसन अली अपनी टीम के साथ पहलवान पीर पर पहुँचे, चैकिंग करने के कुछ समय़ उपरान्त मुखबीर द्वारा बतायी सूचना पर आई 20 व उसके पीछे आ रही गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो दोनो गाड़ियो के चालक अपनी अपनी गाड़ियो को पीछे मोड़कर ढमोला नदी की ओर भागने की कोशिश करने लगे। इस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये 21.30 बजें दोनो गाड़ियो को घेर घोटकर चालक सहित पकड़ लिया। दोनो गाड़ियो मे 05 व्यक्ति सवार थे उनसे सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होने अपने 06 अन्य साथियो के नाम बताये जो नन्हेड़ा गाजी रेलवे लाईन के किनारे हाईवे पुल के पास खड़े है जैसे समस्त टीम नन्हेड़ा गाजी रेलवे लाईन के किनारे हाईवे पुल के पास पहुँची उनके सभी साथियो ने भागने का प्रयास किया मौजूदा पुलिस फोर्स ने उन्हे घेर घोटकर आवश्यक बल प्रयोग करके चार व्यक्तियो को मौके पर ही पकड़ लिया तथा मौके का फायदा उठा कर अन्य 02 उनके साथी फरार हो गये। बरामदगी के रुप में मौके से 14 लग्जरी गाड़िया बरामद की गई। उनसे गाड़ियो के सम्बन्ध में पूछा गया तो सभी ने बताया कि हम लोग एक साथ मिलकर बैंक में साठ गाठ कर गाड़ियो को अपने व अपने परिचितों के नाम पर बैंक से लोन कराकर डीडी किसी ओर के नाम कराकर कम्पनियों से खरीद लेते है तथा गाडियों की आरसी से बैंक ऋण की परिविष्टियों को हटाकर गाडी अन्य व्यक्ति को गाडियों पर कोई लोन न होना बताकर उचित दामो मे बेचकर उस गाडी की साल भर तक किस्त अदा करते रहते है ताकि वाहन स्वामी को इस बात की जानकारी न होने पाये । इस कार्य से हमें काफी पैसा मिल जाता है जिसे हम लोग आपस मे हिस्सेदारी के रूप मे बाँट लेते है ।सभी बरामद गाडियों के नम्बरो सहित जनपद के थानो से जानकारी की गयी तो गाडी नं0 UP11BF0989 आई 20 के सम्बन्ध मे थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0स0 131/22 धारा 420/467/468/471 IPC भादवि पंजीकृत है तथा गाडी नं0 UP11BV4795 आई 20, UP11BW9307 आई 20 व UP11BZ0164 वेन्यू के सम्बन्ध मे थाना सदर बाजार पर अभियोग पंजीकृत है। पंजीकृत मु0अ0स0 131/22 धारा 420/467/468/471 भादवि व थाना सदर बाजार पर पंजीकृत तीन अभियोगो की गाडियाँ बरामद हुई है। अतः बरामद शुदा अभियोगो मे धारा 411 भादवि की वृद्धि की जाती है।अभियुक्तगण का यह जुर्म धारा 420/467/468/471/120बी/34/414/411 भादवि की हद को पहुँचता है। अभियुक्तों को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-सिद्धान्त सिरोही पुत्र अनिल कुमार नि0 प्रेमविहार दिल्ली रोड थाना सदर बाजार, सहारनपुर। 2-बिन्नी पुत्र पुरूषोत्तम डंग निवासी न्यू पटेल नगर मैदा मिल थाना सदर बजार, सहारनपुर।
3-राजीव महेश्वरी पुत्र स्व0 राधेश्याम महेश्वरी नि0 म0न0 6/5513 माधवनगर थाना को0 नगर, सहारनपुर।
4-बादल पुत्र राजेश शूद नि0 खलासी लाईन दुर्गापुरी थाना सदर बाजार, सहारनपुर।
5-मनीश पुत्र गुलशन नि0 वेस्ट सागरपुर थाना सागरपुर साउथ वेस्ट नई दिल्ली।
6-सोनू उर्फ सुनील पुत्र तिलकराज नि0 ज्वाला नगर गली नं0 3 थाना को0नगर, सहारनपुर।
7-आशीष कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार नि0 ग्राम शेखपुरा थाना खत़ौली, मु0नगर।
8-रोहित पुत्र अशोक कुमार नि0 RZ33A कैलाश पुरी एक्सटेन्शन पालम कालोनी नई दिल्ली।
9-पंकज गुजराल पुत्र अश्वनि कुमार गुजराल नि0 श्याम नगर कालोनी भूतेश्वर थाना मंड़ी, सहारनपुर।
फरार अभियुक्तो का नाम व पताः-
1-राजीव पाठक नि0 फरीदाबाद
2-मयंक पुत्र राजेश नि0 मुक्ति वाड़ा रिवाड़ी, हरियाणा।
बरामदगी का विवरणः-
1-आई 20 रंग सफेद रजिस्ट्रेशन नं0 UP11BF0989 इंजन नं0 D4FCHM357059 तथा चैसिस नं0 MALBM51RLHM401733
2- आई 20 UP11BW9307 रंग सिल्वर इंजन नं0 G4LAKM532050 तथा चैसिस नं0 MALBM51BLLM787526
3- नं0 UP11BV4795 आई 20 रंग सफेद, इंजन नं0 D4FCJM694341, चैसिसं MALBM51RLJM627116
4-गाडी नं0 UP11CA5638 बलेनो रंग नीला, इंजन नं0 K12MN4582236 चैसिस नं0 MBHEWB22SKE294626 है।
5- गाडी नं0 UP12AR5671 क्विड, रंग सफेद, इंजन नं0 E16048 चैसिस नं0 MEEBBA007H8525899 है
6-गाडी नं0 UP11BF4774 आई 20 सिलवर कलर इंजन नं0 D4FCHM288428 चैसिस नं0 MALBM51RLHM367982 है।
7-पाँचवी गाडी UP11BZ0164 वेन्यू रंग सफेद, इंजन नं0 D4FALM084913, चैसिस नं0 MALFC81DLLM142226 है।
8-गाडी नं0 DL 10CR1412 वरना रंग काला, इंजन नं0 G4FLMV260616, चैसिस नं0 MALC841GLMM307575 है।
9-गाडी नं0 CH01CG3842 करेटा रंग पोलर व्हाईट, इंजन नं0 G4FLMV212775, चैसिस नं0 MALPA812LMM230818 है।
10-गाडी नं0 DL9CAX2445 थार रंग काला, इंजन नं0 ZAM4L39398, चैसिस नं0 MA1UJ4ZA2M2L49705 है।
11-गाडी नं0 DL10CQ3721 अर्टिगा रंग सफेद, इंजन नं0 K15BN9151369, चैसिस नं0 MA3BNC22SMG361677 है।
12-गाडी नं0 DL10CQ2029 टाटा नेक्शन रंग काला, इंजन नं0 REVTRN11FYXK56676, चैसिस नं0 MAT627175MLF42212 है।
13-गाडी नं0 बिना नम्बर AF क्रेटा रंग डार्क सिल्वर, इंजन नं0 D4FANM512323 चैसिस नं0 MALTB813LNM297858 है।
14-गाडी नं0 बिना नम्बर AF क्रेटा रंग सफेद, इंजन नं0 D4FANM479895, चैसिस नं0 MALPA813LNM281590 है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस पार्टी का नामः-
1-प्रभारी निरीक्षक श्री अशोक सोलंकी, थाना कोतवाली नगर, सहारनपुर।
2-प्रभारी उ0नि0 श्री मुबारिक हसन अभिसूचना विंग, सहारनपुर।
3-व0उ0नि0 श्री सतीश कुमार थाना कोतवाली नगर, सहारनपुर।
4-उ0नि0 श्री अजय प्रसाद गौड अभिसूचना विंग, सहारनपुर।
5-उ0नि0 श्री जयविन्दर सिंह थाना कोतवाली नगर, सहारनपुर।
6-है0का0 60 संजय सोलंकी अभिसूचना विंग, सहारनपुर।
7-है0का0 08 नेत्रपाल अभिसूचना विंग, सहारनपुर।
8-है0का0 512 राजवीर अभिसूचना विंग, सहारनपुर।
9-का0 1978 अजीत अभिसूचना विंग, सहारनपुर।
10-का0 1688 सचिन कुमार अभिसूचना विंग, सहारनपुर।
11-का0 490 राहुल थाना कोतवाली नगर, सहारनपुर।
12-का0 318 आकाश कुमार थाना कोतवाली नगर, सहारनपुर।
13-का0 495 विकास कुमार थाना कोतवाली नगर, सहारनपुर।

Share
Now