नासिर जुनेद हत्याकांड में बड़ा खुलासा वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी सरकारी निकली! इस विभाग के नाम……

भरतपुर के नासिर और जुनैद हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है। वारदात में इस्तेमाल गाड़ी पंचायत विभाग के नाम है। इस हत्याकांड में पुलिस नामजद आठ आरोपियों की तलाश में राजस्थान और हरियाणा सहित अन्य राज्यों में दबिश दे रही है, लेकिन बृहस्पतिवार शाम तक कोई नई गिरफ्तारी नहीं हो सकी।

जांच में हुआ खुलासा
उधर, वारादत में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो की जांच में पता चला है कि 23 अप्रेल 2022 को भी इसका उपयोग गोतस्करों के खिलाफ किया जा चुका है। यह गाड़ी पंचायत एवं विकास विभाग के नाम रजिस्टर्ड है और फिरोजपुर झिरका थाने में एक मुकदमा दर्ज है। पुलिस रिंकू सैनी से पूछताछ कर आरोपियों के ठिकानों का पता करने में जुटी है।

चार स्थानों पर दी गई दबिश
राजस्थान और हरियाणा पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जींद जिले में चार स्थानों पर दबिश दी है, लेकिन किसी का सुराग नहीं लगा। उधर, बुधवार देर रात घाटमीका गांव में आक्रोशित युवाओं ने राज्य सरकार व राज्यमंत्री जाहिदा खान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

न्याय जरूर मिलेगा
मृतक नासिर के भाई हामिद ने बताया कि उन्हें इस मामले में प्रशासन व सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है। उम्मीद है न्याय जरूर मिलेगा। गांव में जो धरना चल रहा है वह हमारी गैर मौजूदगी और बिना सहमति के चल रहा है। कुछ लोग बाहर से आकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, उससे हमारा कोई मतलब नहीं है। मौलवी जमील का कहना था कि कुछ लोग राजनीतिक स्वार्थ के लिए धरना दे रहे हैं। धरने को लेकर राज्यमंत्री जाहिदा खान व पुलिस अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की बैठक भी हुई

Share
Now