गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला- 31 जनवरी तक इन इलाकों में इंटरनेट बंद…

  • गाजीपुर, सिंघु और टिकरी बॉर्डर व आस-पास के इलाकों में 31 जनवरी यानी कल तक के लिए सभी टेलीकॉम सर्विसेज पर रोक लगा दी गई है.
  • यानी कल तक इन इलाकों में फोन, इंटरनेट की सेवा नहीं मिल सकेगी.
  • प्रशासन ने यह फैसला किसान के प्रदर्शन की स्थिति सामान्य बनाए रखने के लिए किया है.
  • इससे पहले टिकरी और सिंघु बार्डर पर केवल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई गई थी.

नई दिल्ली. यूपी के मुजफ्फरनगर में महापंचायत के बाद शनिवार को बड़ी संख्या में किसान गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचने लगे हैं। वहीं दूसरी तरफ प्रशासन ने गाजीपुर बॉर्डर के आसपास के इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया है। नरेश टिकैत ने कहा, गाजीपुर बॉर्डर पर इंटरनेट बंद कर दिया है सरकार ने। उन्हें लगता है कि इससे आंदोलन को वो कमजोर कर देंगे तो ये उनका वहम है किसानों की आवाज़ को कुचलने के वो जितना प्रयास करेंगे ये आंदोलन उतना बड़ा होता जाएगा।

29 जनवरी रात 11:00 से 31 जनवरी तक बंद रहेगा नेट

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 29 जनवरी को रात 11 बजे से 31 जनवरी को रात 11 बजे तक के लिए सिंघु, गाजीपुर, टिकरी बॉर्डर और उनके आस-पास के इलाकों में इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद किया है।

कल मुजफ्फरनगर में हुई थी महापंचायत

महापंचायत में राष्ट्री लोक दल (RLD) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी पहुंचे थे। जयंत चौधरी ने महापंचायत में कहा, मेरा प्रस्ताव ये है कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का हुक्का पानी बंद करना पड़ेगा। 

राकेश टिकैत के रोने के बाद महापंचायत का फैसला

दरअसल, गुरुवार को गाजीपुर बॉर्डर पर मीडिया से बात करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने रो दिया। रोते हुए उन्होंने बड़ी संख्या में किसानों को गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचने का आह्वान किया। राकेश टिकैत के आह्वान के बाद महापंचायत बुलाई गई, जिसमें आंदोलन पर आगे की रणनीति तय की जाएगी।

Share
Now