हाई कोर्ट का बड़ा फैसला यमुना किनारे नहीं होगी छठ पूजा बोले पानी प्रदूषण…

दिल्ली में छठ पूजा के लिए यमुना नदी किनारे पूजा की अनुमति पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला आया है। हाईकोर्ट ने यमुना के अत्यधिक प्रदूषित पानी और उसमें तैरते जहरीले झाग का हवाला देते हुए पूजा की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। कोर्ट का कहना है कि प्रदूषित पानी में स्नान करने से गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।

एक जनहित याचिका में नदी किनारे छठ पूजा की इजाजत मांगी गई थी, लेकिन चीफ जस्टिस की बेंच ने इसे खारिज करते हुए बताया कि दिल्ली में लगभग 1,000 वैकल्पिक स्थान हैं, जहां सुरक्षित तरीके से छठ पूजा के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।

मंगलवार को चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत के साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु कालिंदी कुंज के पास यमुना किनारे एकत्रित हुए। वे पवित्र स्नान की तैयारी कर रहे थे, लेकिन यमुना में तैरते जहरीले झाग देखकर निराश हो गए। ये दृश्य दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण संकट की गंभीर तस्वीर पेश करता है, जिसने इस पवित्र त्योहार के आयोजन पर भी असर डाला है।

Share
Now