रांची
एक सप्ताह के लिए फिर बढ़ा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह। आपदा प्रबंधन की बैठक में सीएम हेमंत सोरेन ने लिया फैसला। सरकार का मानना है कि राज्य में कोरोना के मामले घटे हैं। खतरा अब भी बरकरार है। यहां याद दिला दें कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान राज्य में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले घटे।
अस्पतालों में बेड के लिए मारामारी भी खत्म हो गई। संक्रमण घटने के बाद राज्य सरकार ने अनलॉक पर विचार शुरू किया था। सीएम हेमंत सोरेन ने अनलॉक को लेकर सोमवार को लोगों से सुझाव मांगा था। जिसपर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रया दी।
अधिकतर लोगों ने पाबंदी के साथ अनलॉक करने का सुझाव दिया था। मगर बैठक के साथ सीएम हेमंत सोरेन ने एक सप्ताह और स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को बढ़ाने का फैसला लिया है।
सभी दुकानें 2 बजे तक ही खुली रहेंगी
- शर्तों के साथ 15 जिलों में सभी दुकानें खुलेंगी
- राजधानी रांची समेत 9 जिलों में जेवर, कपड़ा और जूते की दुकानें नहीं खुलेंगी
- शादी समारोह में नहीं मिलेगी कोई छूट