राहुल गांधी का बड़ा दावा: छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में आ रहा कांग्रेस का तूफान…

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को कहा कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भारी बहुमत के साथ कांग्रेस सत्ता में आ रही है. उन्होंने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी दोनों राज्यों में भारी बहुमत (Voting) के साथ आगे बढ़ रही है. कांग्रेस सांसद ने साथ ही सभी लोगों से मतदान करने की अपील की.

राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, ”मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का तूफान आ रहा है – भारी बहुमत के साथ! घरों से निकल कर, आज करें बड़ी संख्या में मतदान – और, चुनें गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के भरोसे वाली कांग्रेस की सरकार.” उन्होंने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कांग्रेस के वादों पर एक मिनट का वीडियो भी शेयर किया है. बता दें कि राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में कई विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी रैली भी की थी और कांग्रेस के प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगा था.

Share
Now