मेरठ : यूपी के जनपद मेरठ में दिनदहाड़े AIMIM पाषर्द की हत्या से हड़कंप मच गया। पाषर्द को गोलियों से भूनकर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कप मच गया। मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र की घटना है।
जानकारी के मुताबिक, घर के पास ही ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या हुई है। मृतक पार्षद जुबेर प्रॉपर्टी डीलर का भी काम करते थे. एसएसपी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
मेडिकल थाना क्षेत्र में शास्त्रीनगर स्थित संतोष हॉस्पिटल के पास AIMIM पार्षद जुबेर अंसारी रहते हैं। जुबेर अंसारी शनिवार की सुबह घर पर ताला डालकर स्कॉर्पियो में सवार होने जा रहे थे। तभी पहले से ताक लगाए बैठे बाइक सवार बदमाशों ने पार्षद पर गोलियां बरसा दी। ताबड़तोड़ फायरिंग में जुबेर अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई। हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस हत्या के पीछे प्रॉपर्टी का विवाद मान कर चल रही है।
जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम और डाग स्कॉड टीम
माना जा रहा है कि पार्षद की हत्या प्रापर्टी के विवाद में किया गया है। पाषर्द जुबेर की हत्या को लेकर फॉरेंसिंक और डाग स्कॉड की टीम भी मौके पर पहुंची है। पुलिस जांच में जुटी है। बताया जा रहा है पाषर्द की हत्या के पीछे की वजह कुछ और भी हो सकती है। लेकिन अभी पुलिस प्रॉपर्टी विवाद ही हत्या की वजह माना रही है। जानकारी के अनुसार पाषर्द पहले कार्यकारिणी सदस्य भी रह चुका है। लोगों ने बताया कि पार्षद मेरठ में AIMIM के मुख्य काम कर रहे थे। जो पार्टी के प्रचार प्रसार के साथ ही पार्टी को मजबूत करने की भूमिका निभा रहे थे।