पश्चिम बंगाल में आज उपचुनाव के लिए प्रचार के लिए आखिरी दिन है. जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी. लेकिन भवानीपुर सीट पर बीजेपी-टीएमसी के बीच विवाद हो गया. भवानीपुर में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी सांसद दिलीप घोष पर हमला हो गया. जिसका आरोप टीएमसी पर लगा है. बीजेपी के दिग्गज नेता भवानीपुर सीट में आकर प्रचार कर चुके हैं. बीजेपी का आरोप है कि टीएमसी चुनाव प्रचार में बाधा डाल रही है. वहीं बीजेपी नेता पर हुए हमले से सियासत गर्मा गई है.
Big Breaking :भवानीपुर में Dilip Ghosh के साथ धक्कामुक्की, सुरक्षाकर्मियों ने निकाली पिस्तौल….
