बिग ब्रेकिंग: राम रहीम हुई ये सज़ा,कोर्ट ने सुनाया फैसला..

पंचकूला : बहुचर्चित रंजीत सिंह हत्या मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने फैसला सुना दिया। कोर्ट ने इस मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सहित पांच दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। आज की सुनवाई में गुरमीत राम रहीम रोहतक सुनारिया जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए, जबकि अन्य आरोपी कृष्णलाल, अवतार, जसवीर और सबदील प्रत्यक्ष रूप से सीबीआई कोर्ट में पेश हुए।

सीबीआई कोर्ट में सुनवाई के मद्देनजर पुलिस ने पंचकूला में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की। पंचकूला पुलिस द्वारा शहर में 17 पुलिस नाके लगाए गए जिसमें 700 जवानों की तैनाती की गई। पुलिस द्वारा आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया।

आपको बता दें कि 8 अक्टूबर 2021 को पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष सीबीआई कोर्ट द्वारा बलात्कारी गुरमीत राम रहीम, कृष्ण लाल, अवतार, जसवीर और सबदील को IPC की धारा 302 (हत्या) और 120बी (आपराधिक षड्यंत्र रचने) के तहत दोषी करार दिया गया है।

वहीं डेरा पूर्व प्रबंधक रंजीत सिंह की गोली मारकर हत्या करने वाले शार्प शूटर जसवीर और सबदिल को आर्म्स एक्ट के तहत भी दोषी करार दिया गया है। वहीं बलात्कारी गुरमीत राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में 2 साध्वियों के बलात्कार आरोप में 20 साल की सजा व पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या आरोप में उम्रकैद की सजा काट रहे है।

Share
Now