BIG BREAKING: बॉलीवुड एक्टर को हैदराबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला

बॉलीवुड अभिनेता सचिन जोशी को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है। एक्टर को हैदराबाद पुलिस ने मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तारी के तुरंत बाद उन्हें हैदराबाद पुलिस हैदराबाद ले गई। हालांकि, ये गिफ्तारी किस मामले में हुई अब तक इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि ड्रग्स केस में उनका नाम शामिल हो सकता है, जिस वजह से उन्हें हैदराबाद पुलिस ने गिफ्तार किया है।

आपको बता दें सचिन जोशी फिल्मों में एक बड़ा नाम हैं। एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत 2002 की तेलुगू फिल्म से की थी। सचिन जोशी गुटखा किंग जगदीश जोशी के बेटे हैं जिनका नाम सीबीआई की चार साल पहले दायर चार्जशीट में भी शामिल है. सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में कहा था कि जगदीश जोशी और माणिकचंद गुटखा चलाने वाले रसिकलाल धारीवाल ने अपने मामले सुलझाने के लिए अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की मदद ली थी। सचिन जोशी अपनी बेहतरीन लाइफस्टाइल के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। वहीं 2017 में उन्होंने बैंक नीलामी में विजय माल्या की गोवा स्थित किंगफिशर विला को 73 करोड़ रुपये में खरीदा था. जिसे लेकर वो कई दिनों तक चर्चा में थे.


Share
Now