Big Breaking: यमुना में डूबी सवारियों से भरी नाव, 20 लोगों के डूबने की आशंका…

बांदा: यमुना नदी में नाव डूबने से बड़ा हादसा हुआ है. 20 से ज्यादा लोगों के डूबने की खबर है. बांदा फतेहपुर की सीमा में मरका घाट पर सवारियों से भरी नाव डूब गई. बांदा और फतेहपुर पुलिस की टीमें रेस्क्यू में जुट गई हैं. नाव पर 25 से ज्यादा लोग सवार थे. थाना असोथर के राम नगर कौहन घाट के सामने नाव डूबी है. बताया जा रहा है कि यमुना नदी में नाव पलट गई, इसमें 25 लोग सवार थे. 5 लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई. 20 लोगों की तलाश मे पुलिस और गोताखोर की टीमें जुटी हुई हैं. नाव मरका घाट से फटेपुर जा रही थी. मामला मरका थाना क्षेत्र के मरका घाट का है

इधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बांदा में हुए नाव हादसे को लेकर जिला प्रशासन को राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिए हैं. लोगों को नदी से निकालकर उनका समुचित उपचार कराया जाए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिए राहत एवं बचाव कार्य के निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बांदा में यमुना नदी में हुए नाव हादसे को लेकर जिला प्रशासन को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने दुर्घटना में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी, डीआईजी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को तत्काल मौके पर जाने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री जी ने हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं

Share
Now