Big Breaking: बांदीपुरा में सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, जाने कैसे हुआ हादसा

शुक्रवार को सेना के हेलिकॉप्टर की क्रैश होने की खबर सामने आई है। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज के तुलैल इलाके में सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। फिलहाल उसके पायलट और को पायलट की कोई सूचना नहीं मिल पाई है। अधिकारियों ने बताया कि, गुरेज घाटी के गुजरां नाला इलाके में सेना का हेलिकॉप्टर गश्त पर था और अचानक आई खराबी के चलते दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। वहीं, बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पायलट और सह-पायलट के बारे में पता लगाया जा रहा है। स्थानीय लोगों की मानें तो पायलट और को-पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए लेकिन अधिकारियों ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी। हादसे से पहले हेलिकॉप्टर का संपर्क कैसे टूटा इसके कारणों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

एसडीएम गुरेज ने बताया कि दुर्घटना के बाद से सेना के हेलिकॉप्टर से संपर्क टूट गया था। वहीं रक्षा मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार गुरेज सेक्टर के बरौम इलाके में भारतीय सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सुरक्षाबलों का दल हेलिकॉप्टर के पायलट व को-पायलट के बचाव के लिए बर्फीले इलाके में पहुंच रहे हैं।

Share
Now