महाराष्ट्र कांग्रेस को बड़ा झटका, मिलिंद देवड़ा ने दिया इस्तीफा.. इस पार्टी में जाने की चर्चा..

  • महाराष्ट्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मिलिंद देवड़ा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
  • अपनी दक्षिण मुंबई की सीट उद्धव की शिवसेना को दिए जाने की चर्चा से नाराज थे.
  • सूत्रों के मुताबिक, देवड़ा अब एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो सकते हैं.

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू करने के पहले कांग्रेस पार्टी को महाराष्ट्र में एक बड़ा झटका लगा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली देवड़ा के बेटे और कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने रविवार को कांग्रेस पार्टी छोड़ने का एलान कर दिया है. उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के मुताबिक, देवड़ा आज एकनाथ शिंदे के गुट वाली शिवसेना को ज्वाइन कर सकते हैं. हालांकि, अभी उन्होंने इससे इंकार किया है. 47 वर्षीय देवड़ा UPA के शासनकाल में खुद केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं.

छोड़ा 55 साल पुराना साथ

देवड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने इस्तीफे की जानकारी दी. उन्होंने लिखा आज मेरी राजनीतिक यात्रा के एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हुआ. मैंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया है, जिसके साथ ही पार्टी के साथ मेरे परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता खत्म हो गया है.

एकनाथ शिंदे की शिवसेना से जुड़ने की अटकलें
चर्चा है कि वह शिवसेना के एकनाथ शिंदे धड़े से जुड़ सकते हैं. हालांकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मिलिंद देवड़ा ने इन अटकलों को ‘अफवाह’ बताया था. हालांकि देवड़ा ने शनिवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा था कि वह अपने समर्थकों के साथ चर्चा कर रहे हैं.

यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपने समर्थकों के साथ कोई योजना बना रहे हैं, मुंबई दक्षिण लोकसभा सीट से पूर्व सांसद ने कहा, ‘मैं अपने समर्थकों की बात सुन रहा हूं… अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है.’

Share
Now