उत्तराखंड में बीजेपी को बड़ा झटका: प्रतिष्ठित मंगलोर सीट पर बीजेपी की करारी हार बद्रीनाथ में भी…..

10 जुलाई को हुएउप चुनाव में आज परिणाम आ रहे हैं उत्तराखंड में भी विधानसभा की दो सीटों पर चुनाव हुए थे मंगलोर सीट पर बसपा विधायक के निधन के बाद यह सीट खाली चल रही थी जब के बद्रीनाथ सीट पर लोक चुनाव सभा चुनाव से पहले कांग्रेस विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे पी। आज के चुनाव परिणाम पर अगर बात करें तो बीजेपी के लिए निराशा ही निराशा है मंगलोर सीट कांग्रेस के वरिष्ठ नेता काजी निजामुद्दीन ने कड़े मुकाबले के बाद क़रीब 500 वोटो के अंतर से जीती है उधर बद्रीनाथ में भी कांग्रेस उम्मीदवार लखपत भटोला अभी तक 10 राउंड के बाद आगे चल रहे हैं लेकिन सबका ध्यान मंगलोर सीट पर था जहां पर चुनाव में भयंकर हिंसा और भूत कैपचरिंग करके आप लगे थे साथी विपक्ष का कहना था कि लोगों को वोट तक डालने नहीं दिया गया तो हिसार से कहीं ना कहीं भाजपा को उत्तराखंड में बड़ा झटका लगा है

Share
Now