हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार थमने से चंद घंटे पहले सत्ताधारी बीजेपी को लगा बड़ा झटका पूर्व सांसद अशोक तंवर ने राहुल गांधी की जींद रैली में पहुंचकर कांग्रेस का हाथ थाम लिया. हरियाणा चुनाव के लिए अशोक तंवर बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में थे बीजेपी ने उन्हें कैंपेन कमेटी का सदस्य भी बनाया था.अशोक तंवर ने एक बार फिर से कांग्रेस का हाथ थाम लिया है साथ ही राहुल गांधी ने अशोक तंवर का पटका पहनाकर स्वागत किया। अशोक तंवर हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इसके साथ ही कांग्रेस ने अपने एक्स अकाउंट पर तंवर की वापसी पर लिखा कि हमने लगातार शोषितों, वंचितों के हक़ की आवाज़ उठाई है और संविधान की रक्षा के लिए पूरी ईमानदारी से लड़ाई लड़ी है। हमारे इस संघर्ष और समर्पण से प्रभावित होकर आज बीजेपी के वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद, हरियाणा में बीजेपी की कैंपेन कमेटी के सदस्य और स्टार प्रचारक श्री अशोक तंवर कांग्रेस में शामिल हो गए। दलितों के हक़ की लड़ाई को आपके आने से और मज़बूती मिलेगी। कांग्रेस परिवार में आपका पुनः स्वागत है, भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
हरियाणा में BJP को बड़ा झटका चुनाव से दिन पहले बड़े नेता ने छोड़ी पार्टी…..
