छोटी दिवाली पर होगा बड़ा धमाल! कब शुरू होगा भारत-PAK मैच, जाने कैसा है मेलबर्न का मौसम?

टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार को सुपरहिट मुकाबला है. टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में अपने मिशन की शुरुआत करने उतरेगी. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा, इस मैच से जुड़ी अहम जानकारी जान लीजिए.

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत रविवार से अपने मिशन की शुरुआत कर रहा है. मेलबर्न में टीम इंडिया पाकिस्तान के सामने होगी और पिछले वर्ल्ड कप का बदला लेना चाहेगी. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ट्रॉफी जीतने के मिशन पर निकली है, ऐसे में अब हर किसी की निगाहें मेलबर्न में होने वाली महाजंग पर है.

टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है, ऐसे में वहां और यहां की टाइमिंग में काफी अंतर है. भारत-पाकिस्तान का मैच छोटी दिवाली के दिन खेला जा रहा है, यह मैच कब शुरू होगा और कहां पर इसे देख पाएंगे. इन बातों को अभी नोट कर लें… 

भारत-पाकिस्तान का मैच कितने बजे शुरू होगा? भारतीय समयानुसार, यह मैच रविवार (23 अक्टूबर) को दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. दोपहर 1 बजे मैच के लिए टॉस होगा. 

इस मैच को कहां देख पाएंगे? भारत में टी-20 वर्ल्ड कप का प्रसारण स्टार नेटवर्क पर किया जा रहा है. स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर अलग-अलग भाषाओं में मैच का प्रसारण होगा. डिजिटल पर डिज्नी हॉटस्टार पर इस मैच का प्रसारण होगा.

मेलबर्न का मौसम कैसा है? मेलबर्न में बारिश भारत-पाकिस्तान के मैच में विलेन बन सकती है. क्योंकि यहां पर रविवार को घनघोर बारिश की संभावना है. हालांकि, पिछले 24 घंटे में अनुमान में कुछ बदलाव हुआ है और ऐसा कहा जा रहा है कि अब कुछ हदतक ही बारिश होगी. सुबह 25 फीसदी और शाम को 90 फीसदी बारिश की संभावना है.

Share
Now