संसद में बिधूड़ी के बिगड़े बोल,जानिए कौन है रमेश बिधूङी…..

लोकसभा में चर्चा के दौरान भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर अमरोहा सांसद दानिश अली ने अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है।

इसमें बसपा सांसद ने लोकसभा स्पीकर से मामले को जांच के लिए लोकसभा प्रक्रिया के नियम 222, 226 और 227 के तहत विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का अनुराेध किया है।

वही दानिश ने कहा कि चंद्रयान पर चर्चा के दौरान भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने उनके खिलाफ जो शब्द कहे इससे उन्हें गहरी पीड़ा पहुंची है। उनके खिलाफ बेहद गंदे और अपमानजनक अपशब्द कह गए जो लोकसभा के रिकॉर्ड का हिस्सा हैं। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।

सबसे बड़ी बात यह कि सब कुछ नए संसद भवन में हुआ है। देश के अल्पसंख्यक और निर्वाचित संसद

सदस्य तौर पर मेरे लिए पूरी घटना हृदय विदारक है। दानिश अली ने अध्यक्ष से भाजपा सांसद के खिलाफ नोटिस जारी करने का अनुरोध किया है। कहा कि देश का माहौल खराब न हो इसलिए इस मामले की जांच का आदेश दिया जाए।

Share
Now