एक्सप्रेस न्यूज भारत ब्यूरो चीफ सुनील दास की खास रिपोर्ट।
कोरबा/दीपका:- नगर पालिका परिषद दीपका के वार्ड क्रमांक 01 में 56 लाख रुपये की लागत से बनने वाली बिजली ऑफिस से बरातू घर तक नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन संपन्न हुआ।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत, वार्ड पार्षद कमलेश कुमार जायसवाल, वरिष्ठ पार्षद अरुणीश तिवारी, पार्षद संतोष निराला, नगर पालिका से मधुकर यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
इस नाली निर्माण से वार्डवासियों को बरसात में जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी और क्षेत्र की जल निकासी व्यवस्था में सुधार आएगा।
नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि यह कार्य नगर के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और आने वाले समय में अन्य वार्डों में भी इस तरह के निर्माण कार्य कराए जाएंगे।