ट्रेन गोलीकांड में शहीद हुए मो.असगर के घर पहुंचे भीम आर्मी चीफ- पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा,1 सरकारी नौकरी व मकान दे सरकार- चंद्रशेखर आजाद…

जयपुर

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद आज शाम जयपुर मुंबई एक्सप्रेस ट्रैन मे गोलीबारी मे शहीद हुए मो. असगर के घर पह़ुचें और मो. असगर के परिवारजनों व बेटे-बेटियों से मुलाकात कर ढांढस बढाया।

आजाद ने कहा कि इतनी बडी घटना होने के बावजूद प्रदेश सरकार आज तक निष्ठुर और संवेदनहीन बनी बैठी है। सरकार को पिडित परिवार के प्रति कोई हमदर्दी ही नजर नहीं आ रही है।

आजाद ने कहा कि सरकार के मंत्री मदद के नाम पर लॉलीपॉप देने आते हैं और मंत्री के साथ आने वाले लोग पीडित परिवार को लॉलीपॉप स्वीकार करने के लिए धमकाने का प्रयास करते हैं।

मुख्यमंत्री अपनी हठधर्मिता को छोडे और इंसानियत के नाते परिवार के आंसू पोंछने खुद परिवार के बीच आयें और परिवार को कम से कम 50 लाख का मुआवजा, 1 सरकारी नौकरी और 1 सरकारी नौकरी की घर आकर घोषणा कर आदेश की कॉपी दें।

इस मौके पर संयुक्त संघर्ष मोर्चा से पप्पू कुरैशी और युनुस चौपदार, भीम आर्मी से मोहम्मद शोएब खान. वालंटियर अगेंस्ट हेट इमरान नजीर खान और अकरम कयामखानी आदि मौजूद रहे,

Share
Now