भवानीपुर उपचुनाव: नया वीडियो जारी कर BJP ने प्रचार के लिये उतरे इतने नेता…..

एक तरफ जहां ममता आज लोगों के घर जा जाकर वोट मांगेंगी तो वहीं बीजेपी ने 80 नेताओं को प्रचार के लिए उतारा है. बीजेपी ने आखिरी दिन वीडियो भी जारी किया है, वीडियो का टाइटल दिया गया है, अब खेला नहीं होगा, न्याय होगा.

पश्चिम बंगाल के भवानीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव  के लिए आज प्रचार का अंतिम दिन है. टीएमसी और बीजेपी ने इस सीट पर जीत हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस सीट पर टीएमसी से खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मैदान में हैं तो बीजेपी ने प्रियंका टिबरेवाल को मैदान में उतारा है. एक तरफ जहां ममता आज लोगों के घर जा जाकर वोट मांगेंगी तो वहीं बीजेपी ने  80 नेताओं को प्रचार के लिए उतारा है.

बीजेपी ने आखिरी दिन वीडियो भी जारी किया है, वीडियो का टाइटल दिया गया है, अब खेला नहीं होगा, न्याय होगा. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्वीट कर लिखा है, आज प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी ने व्यापक संपर्क अभियान लॉन्च किया है. 8 वार्ड  में 80 जगहों पर 80 नेता जाएंगे. ये लोग ममता बनर्जी की हकीकत लोगों को बताएंगे कि कैसे टीएमसी शासन में बंगाल की सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक , आर्थिक और पारंपरिक संपदा को नुकसान पहुंचा है. 

बता दें कि 30 सितंबर को इस सीट पर  उपचुनाव के लिए मतदान होगा. इस सीट से सीएम ममता बनर्जी साल 2011 और साल 2016 में जीत हासिल कर चुकी हैं. इस सीट से ममता का पुराना नाता रहा है. बता दें कि इस साल अप्रैल-मई के विधानसभा चुनावों में टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने अपनी पारंपरिक सीट भवानीपुर छोड़कर नंदीग्राम से चुनाव लड़ा था जिसके बाद उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. ममता बनर्जी को शुभेंदु अधिकारी के हाथों शिकस्त मिली थी.

Share
Now