भरतपुर कांड: जलाकर मारे गए जुनेद और नासिर की पत्नी बोली हत्यारों को जिंदा जलाया जाए! नहीं चाहिए नोकरी और पैसा! अंतिम संस्कार भी…

भरतपुर. राजस्‍थान के भरतपुर जिले के 2 युवकों की हरियाणा में जलाकर हत्‍या कर दी गई. इस घटना से आमलोग से लेकर पुलिस-प्रशासन तक स्‍तब्‍ध है. पुलिस के आलाधिकारियों ने मौके पर जाकर हालात की जानकारी ली है, लेकिन दोनों युवकों के परिजनों का बुरा हाल है. जुनैद और नासिर को बोलेरो कार सहित आग के हवाले कर दिया गया था. इस वीभत्‍स घटना में दोनों की जिंदा जलकर मौत हो गई. हालांकि, पुलिस फॉरेंसिक DNA जांच के बाद ही दोनों युवकों की श‍िनाख्‍त होने की बात कही रही है. वहीं, इस घटना से जुनैद और नासिर के गांव में आक्रोश है. दोनों की बीवियों ने कहा कि उन्‍हें मुआवजा नहीं चाहिए. वह चाहती हैं कि हत्‍यारोपियों को भी जिंदा जला दिया जाए. दूसरी तरफ, राजस्‍थान सरकार ने जुनैद और नासिर के आश्रितों को 15-15 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. वहीं, विधायक और सरकार में मंत्री जाहिदा खान ने विधायक फंड से 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.

घटना से आक्रोशित लोगों ने जुनैद और नासिर का अंत‍िम संस्‍कार करने से इनकार कर दिया था. इससे शासन-प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए थे.

Share
Now