भारत जोड़ो यात्रा की यूपी में एंट्री, टिकैत का मिला साथ, जाटलैंड में दशकों से सुस्त कांग्रेस में….

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को दिल्ली के रास्ते गाजियाबाद के लोनी बार्डर से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी. राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी भी पदयात्रा करती हुई नजर आएंगे तो किसान राकेश टिकैत भी शिरकत करेंगे. राहुल गांधी तीन दिनों में यूपी के जाटलैंड में कांग्रेस के समीकरण साधते हुए नजर आएंगे.

कन्याकुमारी से कश्मीर तक के लिए निकली कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ मंगलवार को उत्तर प्रदेश से एंट्री करेगी. राहुल गांधी दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में स्थित हनुमान मंदिर से पदयात्रा कर दोपहर में गाजियाबाद के लोनी बार्डर से यूपी में दाखिल होंगे. इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी उनके साथ तीन दिनों तक यात्रा में शामिल रहेंगी. राहुल को यूपी में किसान नेता राकेश टिकैत का साथ तो मिला, लेकिन विपक्षी दल के नेताओं का सिर्फ आशिर्वाद ही मिल सका है.

तीन जिलों से होकर गुजरेगी यात्रा

उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा 130 किमी का सफर तय करेगी और पश्चिमी यूपी के 3 जिलों से गुजरेगी. जाटलैंड में सालों से सुस्त पड़ी कांग्रेस में राहुल गांधी जान फूंकते नजर आएंगे. अपने तीन दिनों यात्रा में यूपी के तीन लोकसभा सीटें और 11 विधानसभा क्षेत्रों की साधने की कवायद करेंगे. पदयात्रा गाजियाबाद, बागपत और शामली जिले की 11 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी.

भारत जोड़ो यात्रा पश्चिम यूपी के तीन जिलों से गुजरेगी, लेकिन पार्टी ने प्रदेश भर से लोगों को बुलाया गया है. कांग्रेस ने पार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के अलावा प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं और छोटे दलों के प्रतिनिधियों को भी यात्रा में शामिल होने का न्योता दिया है. कांग्रेस की कोशिश है कि यात्रा के जरिए सूबे में अपनी ताकत दिखाने के साथ ही विपक्षी एकता का अवसर भी इसे बनाया जाए, लेकिन विपक्षी दलों का साथ नहीं सिर्फ आशिर्वाद ही मिला है.

Share
Now