भारत जोड़ो यात्रा की दिल्ली में एंट्री ! राहुल पहुंचे मंदिर दर्शन करने के बाद दरगाह पर…..

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा शनिवार को राजधानी दिल्ली में एंट्री कर चुकी है. आज यात्रा ने बदरपुर बॉर्डर से सुबह दिल्ली में प्रवेश किया. इस यात्रा में प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल हो गई हैं. यात्रा करीब 10:30 बजे जयदेव आश्रम, आश्रम चौक के पास पहुंची. शाम करीब 4.30 बजे लाल किले पर जाएगी. यात्रा के दिल्ली आने पर राजनीति भी शुरू हो गई है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दावा किया कि देश में कोविड केसों में फिर से उछाल देखने को मिल रहा है. लेकिन कांग्रेस केंद्र द्वारा घोषित कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रही है

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने आश्रम चौक स्थित जयराम आश्रम में सियाराम दरबार के दर्शन किए.

राहुल गांधी आज शाम राष्ट्रीय स्मृति स्थल जाएंगे. यह पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का समाधि स्थल है.

  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी निजामुद्दीन औलिया की दरगाह जाएंगे. जबकि भारत जोड़ो यात्रा में कमल हासन आईटीओ में शामिल होंगे.
  • राहुल गांधी के नेतृत्व में काफिला लालकिले की ओर बढ़ रहा है. हालांकि यात्रा इस वक्त आश्रम पहुंच चुकी है.

वहीं, राजधानी दिल्ली में एंट्री करने से पहले राहुल गांधी ने कहा कि आज हम भारत की राजधानी दिल्ली के द्वार पर खड़े हैं. यह इस यात्रा के लिए और देश के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है. इस पूरी यात्रा के दौरान हमने अपने लोगों के जबर्दस्त ज्ञान से सीखा है. हमने उनकी पीड़ा देखी है और उनकी आकांक्षाओं को सुना है.

Share
Now