विश्व प्रसिद्ध शिमला के जाखू मंदिर में लगेगा भंडारा रविवार को जाखू मंदिर में 31वां विशाल भंडारा, हनुमान सेवा समिति खीर, जलेबी, मालपूए समेत लगाएगी 20 व्यंजनों के स्टॉल…

मंदिर में हवन और सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के मंदिर पहुंचने की उम्मीद है। लोगों की सुविधा के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम ने रविवार को अतिरिक्त टैक्सियां चलाने का फैसला लिया है। निगम शहर और उपनगरों से 10 टैक्सियां चलाएगा। लोगों की मांग पर टैक्सियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।विश्व प्रसिद्ध हनुमान मंदिर जाखू में रविवार को 31वां विशाल भंडारा लगाया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए भंडारा परोसा जाएगा। इस दौरान दूध-जलेबी, खीर, मालपूए, चाट-पापड़ी, गुलाब-जामुन, फ्रूटी, आइसक्रीम सहित 20 स्टॉल लगाए जाएंगे।

एचआरटीसी यह टैक्सियां रीटिज, छोटा शिमला, लक्कड़ बाजार, पुराना बस अड्डा और हाईकोर्ट से चलाएगा। सुबह 7:00 बजे से लोगों को निगम की टैक्सी सुविधा मिल जाएगी। शाम 6:00 बजे और लोगों की भीड़ को देखते हुए टैक्सियों का संचालन किया जाएगा। क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद शर्मा ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए 10 टैक्सियां चलाई जाएंगी। इसके लिए इंस्पेक्टर तैनात कर दिए हैं। मौके पर जाखू मंदिर जाने के लिए लोगों की ज्यादा भीड़ होगी वहां टैक्सियों की संख्या बढ़ा दी जाएगी।

जाखू मंदिर में भंडारे के उपलक्ष्य पर शनिवार को प्रभात फेरी निकाली जाएगी। सुबह 6:00 बजे राधा- कृष्ण मंदिर गंज बाजार से प्रभात फेरी निकलेगी। बाजार से होते हुए प्रभात फेरी हनुमान मंदिर जाखू पहुंचेगी। सुबह 8:00 बजे प्रभात फेरी जाखू मंदिर पहुंचेगी। मंदिर में माथा टेकने के बाद रामचरितमानस का अखंड पाठ होगा। रविवार सुबह 4:00 बजे मंदिर के कपाट खुलने के बाद बजरंगबली का शृंगार किया जाएगा। सुबह 8:00 बजे हवन यज्ञ होगा। सुबह 10:00 बजे से श्रद्धालुओं के लिए भंडारा परोसा जाएगा। इस दौरान दूध-जलेबी, खीर, मालपूए, चाट-पापड़ी, गुलाब-जामुन, फ्रूटी, आइसक्रीम सहित 20 स्टॉल लगाए जाएंगे।हनुमान सेवा समिति ने शहर के सभी श्रद्धालुओं से इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की है। इस आयोजन को लेकर समिति ने मंदिर को आकर्षक रुप से सजाया है।

रिपोर्ट:- अमित कुमार सिन्हा

Share
Now