भाकियू शीर्ष नेतृत्व ने मुजफ्फरनगर में बनाई अपने सीनियर नेताओं की समन्वय समिति, धरने प्रदर्शन और कमेटी का गठन तक समिति की सहमति से होगा

भारतीय किसान यूनियन की राष्ट्रीय कमेटी और प्रदेश की कमेटी में आज एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है जिसमें उन्होंने सबसे पहले जनपद मुजफ्फरनगर में अपने सीनियर नेताओं की एक साथ सदस्य समन्वय समिति का गठन किया है समन्वय समिति की सहमति से ही जिले में कार्यकारिणी बनेगी तथा जिले में होने वाले धरने प्रदर्शन तथा अन्य मामलों पर कमेटी की सहमति जरूरी होगी भारतीय किसान यूनियन ने बड़ी महत्वपूर्ण कमेटी का गठन किया है इसी तरह की कमेटी अब हर जिले पर बनाने की तैयारी चल रही है 7 सदस्यीय कमेटी में पूर्व जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा, प्रदेश महासचिव चेयरमैन पुरकाजी जहीर फारूकी,पूर्व जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान,मास्टर महकार सिंह जानसठ, सतेंद्र चौहान खतौली, सतेंद्र बालियान रसूलपुर, राजेंद्र सिंह सैनी को महत्व दिया गया है।

Share
Now