अमृतपाल मुद्दे पर बोले भगवंत मान- पंजाब में शांति से खिलवाड़ नहीं होने देंगे….

पंजाब पुलिस खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश में जुटी है. पुलिस ने एक ब्रेजा कार जब्त की है. इसके साथ ही अमृतपाल के कपड़े और कुछ हथियार भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस को शक है कि कपड़े और हुलिया बदलने के बाद अमृतपाल पंजाब से फरार हो चुका है. उधर, डिफेंस सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि अमृतपाल की तलाश के लिए केंद्र सरकार ने नेपाल और पाकिस्तान बॉर्डर पर SSB और BSF को अलर्ट कर दिया. इसी बीच पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि वे पंजाब में शांति से खिलवाड़ नहीं होने देंगे.

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में अमृतपाल सिंह के मामले में सुनवाई हुई. इस दौरान हाईकोर्ट ने अमृतपाल के फरार होने की पुलिस की थ्योरी पर सवाल उठाए. हाईकोर्ट ने कहा, सब कुच प्लान के तहत हुआ. अमृतपाल के अलावा सब गिरफ्तार हो गए, फिर वह कैसे भाग गया. हमें इस कहानी पर विश्वास नहीं है. वह भाग गया, 80000 पुलिसवाले क्या कर रहे थे.

दरअसल, पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में अमृतपाल के करीबियों की ओर से एक बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दाखिल की गई है. इसमें पुलिस को कथित बंदी अमृतपाल सिंह को पेश करने के निर्देश देने की मांग की गई है. याचिका में कहा गया है कि अमृतपाल पंजाब पुलिस की गिरफ्त में है.

इस याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि अगर अमृतपाल भाग गया, तो यह खुफिया विफलता है.वह हथियार के साथ काफिले में जा रहा था. इस दौरान पुलिस ने कोर्ट में बताया कि अमृतपाल पर NSA के तहत मामला दर्ज किया गया. इस दौरान पुलिस की ओर से बताया गया कि हम सशस्त्र थे लेकिन हमने बल प्रयोग करने से रोक दिया गया. कुछ मामले इतने संवेदनशील होते हैं, कोर्ट में उनकी व्याख्या नहीं की जा सकती. हम उन्हें गिरफ्तार करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

Share
Now