शामली ज़िलें के कैराना मे बढ़ रहा तेज़ी से सट्टे का कारोबार, सट्टे के इस कारोबार का मास्टरमाइंड लाला कुच्छल मेरठ से चला रहा है, नगर मे कई गली मोहल्लो मे सट्टे के एजेंट बैठे है, जो लाला कुच्छल क लिए काम करते है, गांव मोहल्ले में रोजाना नए खईवालों के तादात में इजाफा हो रहा है,अपराधों को रोकने वाले पुलिस के हथकंडे फेल होने से सट्टाबाजों का हौसले बुलंद है। अलाम ये है की इसके चुंगुल में सबसे ज्यादा युवाओं का भविष्य तबाह हो रहे है और सट्टेबाज इस कारोबार से लाखों कमा रहे है। जिले में चल रहे अवैध जुआ सट्टा कारोबार की बात कि जाए तो नगर मे बहुत बड़े पैमाने पर हो रहा ये सट्टे का कारोबार
इस बीच सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आ रही है कि जिस तरह से शहर में हाइटेक सट्टे का संचालन किया जा रहा है, इसमें तीन से चार खाइवाड मिलकर दर्जनभर से अधिक जगहों पर ऑनलाइन सट्टे को संचालित कर रहे हैं।