उत्तराखंड के सिडकुल थाना क्षेत्र में एक 21 वर्षीय युवती की जिंदगी एकतरफा प्यार और जिद की बलि चढ़ गई। सोमवार दोपहर, जब वो रोज़ की तरह अपने काम-काज में व्यस्त थी, तब उसका पूर्व प्रेमी प्रदीप उससे मिला—लेकिन इस बार उसके पास सिर्फ सवाल नहीं, एक चाकू भी था।
प्रदीप, निवासी हुसैनगंज, सीतापुर (उत्तर प्रदेश), इस बात से नाराज़ था कि युवती अब उससे दूर हो गई थी और किसी और से नजदीकियां बढ़ा रही थी। वह पहले ही साफ़ कह चुकी थी कि वह प्रदीप के साथ कोई भविष्य नहीं देखती, लेकिन प्रदीप उस इनकार को बर्दाश्त नहीं कर पाया
ALSO READ:https://expressnewslive.tv/gujarat-bridge-accident-the-cost-of-ignoring-warnings-is-huge/
गुस्से में अंधे प्रेमी ने नवोदय नगर कॉलोनी के पास युवती की गला रेतकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। एक बेटी, एक बहन, एक दोस्त—सब कुछ पलभर में खत्म हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पीड़िता के भाई ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अगले ही दिन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।