बंगाल चुनाव नतीजे: TMC का सभी निकायों पर कब्जा, बीजेपी-लेफ्ट का नहीं चला…

पश्चिम बंगाल के चार नगर निगम सिलीगुड़ी, विधाननगर, चंदननगर और आसनसोल पर टीएमसी अपना कब्जा बरकरार रखने में सफल रही है. वहीं, चारों नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी, लेफ्ट दो डिजिट में भी पार्षद नहीं जिता सकी हैं जबकि टीएमसी एकतरफा जीत दर्ज करते हुए चारों नगर निगम में अपना बोर्ड बनाने में सफल रही.

पश्चिम बंगाल की चार नगर निगम सीटों पर मतगणना जारी है. सिलीगुड़ी, विधाननगर, चंदननगर और आसनसोल नगर निगम चुनाव में टीएमसी काफी बढ़त बनाए हुए जबकि बीजेपी, वामपंथी दल और कांग्रेस इन सभी नगर निगम में काफी पीछे चल रही है. सभी चार नगर निगमों में टीएमसी पूर्ण बहुमत के साथ अपना बोर्ड बनाने की स्थिति में दिख रही है. वहीं, विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी सिलीगुड़ी नगर निगम में बढ़त बनाया था, लेकिन निगम चुनाव में उसके काफी बड़ा सियासी झटका लगा है. 

सिलीगुड़ी के 47 वार्ड में से 35 के नतीजे सिलीगुड़ी नगर निगम के कुल 47 वार्ड है, जिनमें से 35 सीटों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. टीएमसी ने दो तिहाई से काफी ज्यादा सीटें जीतकर अपने दम पर बोर्ड बनाने की स्थिति में दिख रही है. टीएमसी 31, बीजेली 2, लेफ्ट पार्टी के 1 और  कांग्रेस को 1 सीट मिली है. 

आसनसोल पर टीएमसी का कब्जा आसनसोल नगर निगम पर टीएमसी का कब्जा होता दिख रहा. आसनसोल की 106 नगर निगम के वार्डों में 56 के नतीजे आ चुके हैं. टीएमसी अभी तक 51 सीटों जीत चुकी है जबकि कांग्रेस को सिर्फ एक सीट मिली है. आसनसोल नगर निगम में CPIM को दो सीटें मिली हैं और भाजपा को चार सीटें मिली हैं. 

विधाननगर में विपक्ष का नहीं खुला खाता विधाननगर नगर निगम के चुनाव में टीएमसी ने विपक्ष का सफाया कर दिया है. बीजेपी, लेफ्ट पार्टी यहां खाता तक नहीं खोल सकी है. विधाननगर नगर निगम की कुल 41 सीटों में से टीएमसी ने 39, कांग्रेस एक और अन्य को 1 सीट मिली है. 

Share
Now