नावकोठी बेगूसराय संवाददाता
थाना क्षेत्र अंतर्गत नावकोठी पुलिस ने शेखपुरा जिला में चिपकाए इश्तेहार।आनंद कुमार(गुड्डू सिंह पहसारा निवासी के साला)पिता सुबोध सिंह ग्राम अवगिल थाना कोरमा जिला बेगूसराय निवासी पर नावकोठी थाना कांड संख्या 134/21 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज था।थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद लगातार फरार आरोपी के घर पर बेगूसराय न्यायालय के आदेशानुसार फरार अभियुक्त के घर सहायक दरोगा अरविंद शुक्ला के द्वारा इश्तेहार चिपकाया गया।वहीं चोरी और बरामदगी के मामले में थाना काण्ड संख्या 449/2010 के वारंटी अभियुक्त पप्पू सिंह पिता भोला सिंह ग्राम चकमुजफ्फर निवासी के घर पर एसआई कुंदन रजक ने इश्तेहार चिपकाए।इश्तेहार चिपकाने के बाद 30 दिनों के अंदर कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर कुर्की जप्ती की जाएगी।
