Statue of Equality के अनावरण से पहले PM Modi ने शमाशाबाद में की पूजा….

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हैदराबाद पहुंचे हैं. यहां वो दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची मूर्ति स्टेचू ऑफ़ इक्वलिटी का अनावरण करेंगे. दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी 216 फीट ऊंची रामानुजाचार्य की मूर्ति आज प्रधानमंत्री देश को समर्पित करेंगे. उससे पहले उन्होंने शमशाबाद में पूजा-अर्चना की. भारत के महान वैष्णव संत रामानुज की भव्य और अदभुत प्रतिमा तैयार है अनावरण के लिए और थोड़ी ही देर में पीएम मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. बता दें कि ग्यारहवी शताब्दी में रामानुज या रामानुजाचार्य का जन्म हुआ था जिनकी एक हजारवी जयंती एक अलौकिक उत्सव के रुप में मनाई जा रही है.

Share
Now