सात फेरों से पहले दूल्हे की खुली पोल, हेयर विग देख दुल्हन ने शादी से किया इनकार, जाने पीरा मामला….

Unnao : इस बीच दोनों पक्षों के बीच मारपीट तक की नौबत भी आ गई. हांलाकि लोगों ने बीच बचाव कर बातचीत की. पुलिस को मामले की सूचना दी गई. बातचीत शुरू हुई लेकिन विदाई तक बात नहीं पहुंच पाई. हालांकि बाद में पूरा हिसाब लिखित में होने के बाद वर पक्ष बिना दुल्हन के वापस लौट गया. जिसमें वर पक्ष कन्या पक्ष को 5 लाख 60 हजार रुपये जो खर्चा हुए हैं वो देगा. वहीं कन्या पक्ष लड़के वालों के सामान वापस करने पर सहमति बनी, जिसके बाद बारात बैरंग वापस लौट गई.

उन्नाव. यूपी के उन्नाव जिले में शादी के कार्यक्रम में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दूल्हे की पोल खुलने पर दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. दरअसल, सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के परियर गांव निवासी एक व्यक्ति की बेटी की आवास विकास कॉलोनी थाना कल्याणपुर कानपुर नगर से बारात आई थी. जयमाल आदि होने के बाद सात फेरों के समय दूल्हे को चक्कर आने से दुल्हा बेहोश होकर गिर गया. इस बीच दुल्हन के भाई ने दूल्हे के चेहरे व सिर पर पानी के छीटें मारे और सिर सहलाने लगा, तभी हेयर विग निकल कर हाथ में आ गई. यह देख वहां मौजूदा लोगों को हंसी आ गई और दुल्हन पक्ष ने धोखा देने की बात कहकर दूल्हे को ही बंधक बना लिया. इसके बाद दुल्हन व परिजनों ने फेरे लेने और विवाह करने से मना कर दिया.

इस बीच दोनों पक्षों के बीच मारपीट तक की नौबत भी आ गई. हांलाकि लोगों ने बीच बचाव कर बातचीत की. पुलिस को मामले की सूचना दी गई. बातचीत शुरू हुई लेकिन विदाई तक बात नहीं पहुंच पाई. हालांकि बाद में पूरा हिसाब लिखित में होने के बाद वर पक्ष बिना दुल्हन के वापस लौट गया. जिसमें वर पक्ष कन्या पक्ष को 5 लाख 60 हजार रुपये जो खर्चा हुए हैं वो देगा. वहीं कन्या पक्ष लड़के वालों के सामान वापस करने पर सहमति बनी, जिसके बाद बारात बैरंग वापस लौट गई.

दूल्हा पक्ष पर धोखा देने का आरोप
बता दें कि सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के परियर निवासी निशा की शादी आवास विकास कॉलोनी कानपुर निवासी पंकज कश्यप से तय थी. 20 मई की शाम गाजे-बाजे के साथ बारात दूल्हन के दरवाजे पर पहुंची. कन्या पक्ष के लोगों ने बरातियों का जोरदार स्वागत किया. बाराती डीजे पर जमकर थिरके. खाना होने के बाद वर-वधू ने एक दूसरे को जयमाल पहना कर रस्म निभाई. हिंदू रीति-रिवाज में मंडप के नीचे सात फेरे, व सात वचनों के बिना शादी पूर्ण नहीं होती. देर रात फेरों के लिए दूल्हा मंडप में पहुंचा जहां आचार्य वैदिक मंत्रोच्चारण कर शादी की रस्में कराने लगे. इसी बीच दूल्हे को चक्कर आ गया और बेहोश हो गया. वर-कन्या पक्ष में हड़कंप मच गया. दुल्हन का भाई विपिन दूल्हे का सिर मलने लगा. सिर मलते ही दूल्हे की विग उसके हाथ में आ गई. गंजे दूल्हे की पोल खुलते ही कन्या पक्ष सन्न रह गया. हालांकि बुजुर्गों ने बीच बचाव करके मामला शांत कराया. दुल्हन पक्ष ने दूल्हा पक्ष पर धोखा देने का आरोप लगाया है. इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर परियर चौकी प्रभारी रामजीत यादव मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि दूल्हे के सिर पर विग लगी देखने के बाद दुल्हन पक्ष शादी के लिए तैयार नहीं हुआ. पुलिस के सामने ही दोनों पक्ष में लिखित में समझौता हुआ. जिसमें वर पक्ष कन्या पक्ष को 5 लाख 60 हजार रुपये जो खर्चा हुए हैं वो देगा. वहीं कन्या पक्ष लड़के वालों के सामान वापस करने पर सहमति बनी. जिसके बाद बारात बैरंग वापस लौट गई.

Share
Now