दिवाली से पहले बांका के SSP डॉक्टर सत्य प्रकाश बड़े एक्शन के मूड में…

SSP डॉ सत्यप्रकाश ने दुर्गा पूजा के दौरान ड्यूटी से गायब रहने पर सात सब इंस्पेक्टर्स को निलंबित और एक सिपाही को बर्खास्त कर दिया है। और सिपाही भी बिना सूचना गायब पाए गए हैं। जबकि इन दिनों आम तौर पर दीपावली और छठ पूजा को लेकर पुलिस की ड्यूटी हाई अलर्ट पर होती है।

बांका पुलिस कप्तान द्वारा सभी सब इंस्पेक्टर को फिलहाल निलंबित कर दिया

बताते चले, इन दिनों त्योहारों की धूम अपने मुकाम पर है,पुलिस की ड्यूटी खास होती है, किसी तरह का अनहोनी ना हो इसलिए पुलिस को अलर्ट मोड में रखा जाता है,ऐसे में अगर बांका में दुर्गा पूजा के दौरान ड्यूटी से गायब हो तो बांका पुलिस कप्तान द्वारा सभी सब इंस्पेक्टर को फिलहाल निलंबित कर दिया गया और एक सिपाही को बर्खास्त कर दिया गया। SSP सत्यप्रकाश द्वारा कार्रवाई की गई है। जबकि अन्य नौ सिपाही भी बिना सूचना के गायब पाए गए हैं, जिनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। दरअसल, दुर्गा पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात ये पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी से गायब पाए गए थे। एसपी ने जांच के बाद यह कड़ा कदम उठाया है। राज्य मुख्यालय ने दुर्गा पूजा के दौरान सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी थीं।, वे अलग-अलग थानों में पदस्थ थे। इनमें रजौन थाने के गुलशन कुमार, कटोरिया थाने के दीपक सिंह और कृष्णा कुमार, पुलिस लाइन के मु. मकसूद, उदय कुमार, अलका कुमारी और आर्यन कुमार शामिल हैं।

साथ ही बिना सूचना भागने पर भगौड़े एक सिपाही को सेवा से बर्खास्त किया गया है। नौ सिपाही भी निलंबित हुए हैं

जांच में पता चला कि ये पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान अपने घरों या मेले में मौज-मस्ती करते नजर आए थे। फिलहाल पुलिस कप्तान ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए यह कार्रवाई की है, पुलिस कप्तान डॉक्टर सत्य प्रकाश ने बताया कि दुर्गा पूजा में ड्यूटी से फरार सात दारोगा को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही बिना सूचना भागने पर भगौड़े एक सिपाही को सेवा से बर्खास्त किया गया है। नौ सिपाही भी निलंबित हुए हैं। इनके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई चल रही है। इन्हें भी सेवा से बर्खास्त किया जाएगा। कर्तव्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है,निलंबित सिपाहियों के नाम इस तरह है,पूजा कुमारी को तुरंत बर्खास्त कर दिया गया है, जबकि मंजू कुमारी, रीतू कुमारी, ममता पटेल, मुन्ना कुमार, रुपेश कुमार, सह इंसपेक्टर प्रमोदी भट्ट, ज्योति रानी, सत्येन्द्र सिंह और इरफान खान के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

रिपोर्ट:- अमित कुमार सिन्हा

Share
Now