यूपी-उत्तराखंड में मंत्री तो बन गए, लेकिन अब तक नहीं बंटे विभाग… चौंका सकते हैं….

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बीजेपी ने दोनों ही मंत्रिमंडल का गठन कर दिया है, लेकिन अभी तक मंत्रियों के विभागों का बंटवारा नहीं हो पाया है. उत्तराखंड में धामी गठन का एक सप्ताह होने जा रहे हैं तो योगी कैबिनेट गठन के तीन दिन हो चुके हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि विभागों के बंटवारे में फैसला चौंका सकता है.

उत्तर प्रदेश में योगी मंत्रिमंडल का गठन हुए तीन दिन हो चुके, जबकि उत्तराखंड में पुष्कर धामी के कैबिनेट का गठन 23 मार्च को हुआ था. इसके बाद भी अभी तक मंत्रियों के विभागों का बंटवारा नहीं हो सका है. दोनों ही राज्यों में शपथ ग्रहण के बाद अब सभी की नजर मंत्रियों के मिलने वाले विभागों पर लगी हुई है कि हैवीवेट विभागों का जिम्मा किसे मिलता है. विभागों के बंटवारे को लेकर शीर्ष स्तर पर मंथन जारी है और माना जा रहा है मंत्रिमंडल की तरह ही विभागों के बंटवारे में भी चौंकाने वाले फैसले देखने को मिल सकते हैं? 

योगी कैबिनेट में 52 मंत्री शामिल 

यूपी में चुनाव नतीजे आने के 10 दिन के बाद 25 मार्च को योगी सरकार के 2.0 में 53 सदस्यीय मंत्रिमंडल का गठन किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दो उप मुख्यमंत्री सहित 18 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 20 राज्य मंत्री बनाए हैं. शपथ लेने के तीन दिन के बाद भी विभागों के बंटवारे का फैसला न होना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. ऐसे में योगी सरकार में गृह, वित्त, पीडब्ल्यूडी, ऊर्जा, जलशक्ति, चिकित्सा एवं स्वास्थ, चिकित्सा शिक्षा, औद्योगिक विकास और शिक्षा जैसे बड़े महकमे किसे सौंपे जाएंगे. 

Share
Now