सावधान न्यू ईयर पार्टी मनाने जा रहे हैं तो यह भी जान ले फिर पैर फैला रहा है कोरोना! डॉक्टर बोले इन बातों का…..

नए साल के जश्‍न को लेकर इन दिनों युवा बड़े उत्‍साहित हैं. वहीं, दूसरी ओर कोराना वायरस एक बार फिर देश में पैर पसार रहा है. विशेषज्ञ ने युवाओं के लिए नए साल पर एहतियात बरतने की सलाह दी है. देश में कोरोना वायरस के नए स्‍वरूप जेएन.1 के अबतक कुल 162 मामले आए हैं. ऐसे में युवाओं को किस प्रकार की एहतियात बरतनी चाहिए उसे लेकर विशेषज्ञ सलाह दे रहे हैं. इनमें भी केरल में सबसे अधिक 83 लोग इस वेरिएंट से संक्रमित हैं, जबकि 34 मामलों के साथ गुजरात दूसरे स्थान पर है. इंडियन सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. आंकड़ों के मुताबिक, कई राज्यों ने पिछले कुछ हफ्तों में कोविड के मामलों में वृद्धि हुई और नौ राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों ने अब तक वायरस के उप स्वरूप जेएन.1 से संक्रमण की पुष्टि की है.

आईएनसएसीओजी के मुताबिक, कोरोना वायरस के नए वेरिएंट जेएन.1 से संक्रमण के केरल में 83, गुजरात में 34, गोवा में 18, कर्नाटक में आठ, महाराष्ट्र में सात, राजस्थान में पांच, तमिलनाडु में चार, तेलंगाना में दो और दिल्ली में एक मामले की पुष्टि हो चुकी है. दिसंबर में देश में 145 संक्रमितों के जेएन.1 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जबकि नवंबर में ऐसे 17 मामले सामने आए थे. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने जेएन.1 के तेजी से प्रसार को देखते हुए ‘ विशेष निगरानी’ की श्रेणी में डाला था, लेकिन कहा गया कि यह वैश्विक लोक स्वास्थ्य को ‘कम’ जोखिम पैदा करता है

बुजुर्गो को विशेष सतर्क रहने की सलाह
नए साल के जश्‍न की तैयारियों के बीच विशेषज्ञों ने बुजुर्गों और अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों को भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने और मास्क पहनने की सलाह दी है. हालांकि, उनका कहना है कि अभी सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय लागू करने की कोई आवश्यकता नहीं है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोविड के 45 उपचाराधीन मामले हैं. अब तक, राष्ट्रीय राजधानी में ‘जेएन.1’ उप-स्वरूप का एक मामला सामने आया है.

Share
Now