गढ़चिरोली : इंदिरा गांधी महाविद्यालय गढ़चिरोली में बसंत पंचमी मनाया गया में आज बसंत पंचमी का त्यौहार ज्ञान और बुद्धि की देवी मां सरस्वती की दीप जलाकर आरती उतारकर पुष्प माला पहनाकर मनाया गया।
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच के अंतरराष्ट्रीय संयोजक एवं संस्थापक तथा एकता सामाजिक शिक्षण संस्था गढ़चिरोली के संस्थापक सचिव विश्व शांतिदूत प्रकाश आर अर्जुनवार की अध्यक्षता में बसंत पंचमी त्यौहार के उपलक्ष्य में मां सरस्वती की फ़ोटो की पुजा अर्चना कर मनाया गया।
इस अवसर पर बि.ए. द्वितीय की छात्र आशिष वड्डे, कु. रोषण पावे, प्रविण कुमोटी, कु. श्रेया खोब्रागडे, कु. कृष्णवेणी दुर्गम, कु. अश्विनी शेंडे, कु. कुंती वडडे, वैष्णवी मोहूले ने बसंत पंचमी त्यौहार तथा माता सरस्वती की आराधना व पूजा के संदर्भ में अपने अपने विचार व्यक्त किए।
संचालन व प्रास्ताविक भाषण प्रा. हर्षल गेडाम ने किया तथा आभार प्रदर्शन प्रा. सुषमा बुरले ने माना।