शादी के नाम पर धोखा: बारात लेकर पहुंचा दल्हा, ना दुल्हन मिली ना मैरिज गार्डन… प्रेम कहानी का…

  • दीपक की मनप्रीत से मुलाकात सोशल मीडिया साइट पर हुई थी.
  • तीन साल से वो दोनों एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे. लेकिन, वो कभी मिले नहीं थे.
  • दोनों के परिवार वालों ने भी फ़ोन पर ही बातचीत कर रिश्ता फाइनल कर दिया था.
  • लेकिन बारात वाले दिन कहानी कुछ और निकली.

ख़ुमार फारूकी के इस शेर पर ग़ौर फरमाइए- ‘ऐसे मिला है हम से शनासा कभी न था, वो यूं बदल ही जाएगा सोचा कभी न था’. कुछ ऐसा ही धोखे का वाक़या हुआ पंजाब के रहने वाले दीपक के साथ. क्योंकि जिसे दुल्हन बना कर ले जाने वो दुबई से पंजाब आए थे. वो दुल्हन शादी के रोज उनसे मिलने ही नहीं आई. सिर पर पगड़ी बांधे. 150 लोगों की बारात लिए 24 साल के दीपक जब शादी करने पहुंचे. तो न उन्हें दुल्हन मिली, न दुल्हन के घरवाले. और पता चला कि जहां उनकी शादी होने वाली थी. ऐसी कोई जगह तो वास्तव में है ही नहीं

लड़की ने खुद को बताया था वकील

अपनी शिकायत में दीपक ने पुलिस को बताया कि वह दुबई में रहता है. तीन साल पहले इंस्टाग्राम पर मनप्रीत कौर से चैटिंग शुरू की, दोनों लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में आए और आखिरकार शादी करने का फैसला किया. उनके माता-पिता ने भी फोन पर बात की थी, जिसके बाद 6 दिसंबर को शादी तय हुई. मनप्रीत ने खुद को फिरोजपुर में एक अच्छी वकील बताया था. दीपक ने पुलिस को बताया कि मैं उससे कभी व्यक्तिगत रूप से नहीं मिला, लेकिन इंस्टाग्राम पर उसकी तस्वीरें देखी थीं. अब मुझे संदेह है कि तस्वीरें असली थीं या नहीं. उसने मुझे बताया कि विवाह स्थल ‘रोज गार्डन पैलेस’ है, लेकिन जब हम मोगा पहुंचे, तो लोगों ने कहा कि यहां ऐसा कोई स्थल नहीं है.

दूल्हे ने कहा- हमें धोखा मिला, न्याय चाहते हैं 

दीपक ने बताया कि मोगा में पहले बताए पते पर पहुंचने के बाद जब उसका कुछ पता नहीं चला तो मैंने उसे कॉल किया. उसने मुझे इंतजार करने के लिए कहा और कहा कि उसके रिश्तेदार हमें समारोह स्थल तक ले जाएंगे. जब कोई नहीं आया, तो मैंने उसे फिर से फोन किया. इस बार उसने मुझे गीता भवन के पास जाने के लिए कहा. जब हम वहां पहुंचे और उसे फिर से फोन किया, तो उसका फोन बंद था. दूल्हे ने रोते हुए कहा कि हमें धोखा दिया गया है. हम न्याय चाहते हैं.

पुलिस में कराई शिकायत दर्ज

उसके बाद जब दुल्हन मनप्रीत को फ़ोन मिलाया गया. तो पहले तो उसने कहा कि हमारे घरवाले कुछ देर में आ रहे हैं. लेकिन, शाम 5 बजे तक कोई नहीं आया. और फिर उसके बाद से दुल्हन ने फ़ोन ऑफ कर दिया. आखिर में 5 घंटे के इंतज़ार के बाद दूल्हे दीपक और उनके घरवालों ने लोकल पुलिस स्टेशन में दुल्हन और उनके परिवार के ख़िलाफ़ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज़ कराई.

सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती

जानकारी के मुताबिक़ दीपक दुबई में मजदूरी का काम करते हैं. उनकी मनप्रीत से मुलाकात सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर हुई थी. तीन साल से वो दोनों एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे. लेकिन, वो कभी मिले नहीं थे. फ़ोन और सोशल मीडिया पर ही उनकी बातचीत हुई. लंबे समय तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. दोनों के परिवार वालों ने भी फ़ोन पर ही बातचीत कर रिश्ता फाइनल कर दिया. 6 दिसंबर की तारीख़ तय हुई. लेकिन, जब दीपक अपनी बारात लिए पहुंचा तो उसके साथ धोखा हो गया.

Share
Now