रास्ते पर डांस कर रहे थे बाराती! नशे में धुत लोगों ने चढ़ाई कार! वीडियो देख हो जाएंगे रोंगटे खड़े……

उत्तराखंड (Uttarakhand) के हरिद्वार (Haridwar) में डांस कर रहे बारातियों पर स्कॉर्पियो चढ़ाने का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो भी सामने आया है जो बारात में शामिल बाराती के मोबाइल में कैद हो गया था. घटना में एक की मौत हो गई है और 31 लोग घायल हुए. दो लोगों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें दूसरे अस्पताल रेफर किया गया है.

घटना का अंजाम देने वाले स्कॉर्पियो चालक को लोगों ने पकड़ लिया था और उसे जमकर पीटा भी. उसका कहना है कि गलती से ब्रेर की जगह पर एक्सीलेटर दब गया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चालक को किसी तरह लोगों के चंगुल से बचाया और हिरासत में लिया.

दरअसल, घटना हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र की है. शुक्रवार की रात को यहां पर बारात निकल रही थी. बारात सरदार फार्म हाउस में बेलड़ा गांव आई हुई थी. घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर बारात मौजूद है और बाराती डांस कर रहे हैं.

सामने आए सात सेकेंड के वीडियो में नजर आ रहा है कि सड़क पर मौजूद बारातियों के पास से बड़ा सा ट्रक गुजर रहा है. तभी दूसरी तरफ से तेज रफ्तार सफेद रंग की स्कॉर्पियो से चालक बारातियों को रौंदता हुआ निकल जाता है. घटना इतने जल्दी होती है कि किसी को बचने का मौका तक नहीं मिलता.

एक की मौत, 31 घायल, आरोपी चालक गिरफ्तार

बारातियों को कुचलने वाले स्कॉर्पियो चालक को लोग पकड़ लेते हैं और उसकी पिटाई लगाना शुरू कर देते हैं. इधर, घटना की जानकारी पुलिस को दी जाती है. मौके पर पुलिस टीम पहुंचती है और एंबुलेंस को भी बुलाया जाता है. पुलिस बड़ी मशक्कत के बाद आरोपी स्कॉर्पियो चालक को लोगों के चंगुल से बचाती है.

वहीं, आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. यहां एक युवक को डॉक्टर मृत घोषित कर दिया. बाकी के घायलों का इलाज किया गया. कुछ को हल्की चोटें आने के कारण प्राथमिक उपचार देने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं, दो लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. लोगों की पिटाई के कारण स्कॉर्पियो चालक को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ब्रेक की जगह दब गया एक्सीलेटर

घटना के संबंध में हॉस्पिटल में भर्ती घायल स्कॉर्पियो ड्राइवर का कहना है कि बारातियों को देखकर कार रोकने की कोशिश के दौरान ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर पैर चला गया और इसी के चलते घटना हुई है. वहीं, ड्राइवर ने शराब पीकर गाड़ी चलाने की भी बात कबूल की है.

Share
Now