मकर संक्रांति के मौके पर भोज का आयोजन

रिपोर्ट- चंद्रकिशोर पासवान
बेगुसराय बखरी ;- सोमवार को मकर संक्रांति के मौके पर शहर से लेकर ग्रामीण इलाके में भी लोग चूड़ा दही का भोज का जश्न मनाया आज प्रातः काल गंगा स्नान कर भगवान सूरज को पूजा आराधना करने के बाद लोग चूड़ा दही का आनंद लिया बेगूसराय के बखरी प्रखंड अंतर्गत एमएलसी प्रतिनिधि राजकुमार राय के आवास पर मकर संक्रांति की शुभ अवसर पर चूड़ा दही का भोज का आयोजन किया गया जिसमें बेगूसराय खगड़िया एमएलसी राजीव कुमार युवा पत्रकार चंद्रकिशोर पासवान पूर्व जिला परिषद सदस्य नरेश पासवान ,शंकर राय ,चंदन कुमार ,सतपाल कुमार ,अमृत कुमार ,घूर्ण राय ,संजय सदा मनोज सदा , डॉ गौतम कुमार सिंह, वार्ड संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार,समेत दर्जनों लोग सम्मिलित हुए

Share
Now