Ghaziabad
दिल्ली में बांग्लादेशी बताकर मुस्लिम युवकों से मारपीट करने का आरोपी गाजियाबाद का दक्ष सरेंडर करने को तैयार है। हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ता दक्ष चौधरी ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें वह कह रहा है- मैं दिल्ली पुलिस को अरेस्टिंग देने के लिए तैयार हूं।
मुझे मजबूरन यह वीडियो डालनी पड़ रही है। मैं यूथ से कहना चाहता हूं कि कोई दक्ष चौधरी मत बनना। क्योंकि ये सरकार भी किसी की नहीं है। न कोई स्वतंत्र साथ देगा, न कोई हिंदुत्व साथ देगा।
https://www.instagram.com/reel/C-uakI8PHF9/?igsh=MWp0aGtxOTFiYjZ1bA==
दिल्ली पुलिस एक सप्ताह से दक्ष चौधरी को ढूंढ रही है। गाजियाबाद स्थित उसके घर पर भी दबिश दी जा चुकी है। वीडियो सामने आने के बाद कहा जा रहा है कि दक्ष किसी कोर्ट में जाकर सरेंडर कर सकता है।
जानिए कौन है दक्ष चौधरी
दक्ष चौधरी ने दिल्ली में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारा था। इसके अलावा अयोध्या के लोगों को गद्दार कहा था। ये पहले भी कई बार जेल जा चुका है। दक्ष चौधरी गाजियाबाद में गरिमा गार्डन का रहने वाला है। अब उसने गुरुवार को एक वीडियो जारी किया है।
7 अगस्त की रात में हिन्दू रक्षा दल के कुछ कार्यकर्ता दिल्ली के शास्त्री पार्क स्थित स्लम एरिया में पहुंचे। वहां झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले मुस्लिमों से मारपीट करते हुए उन्हें बांग्लादेश चले जाने के लिए कहा। दिल्ली के थाना शाहदरा में इसको लेकर FIR दर्ज हुई है। इस वीडियो में मुख्य आरोपी दक्ष चौधरी दिख रहा है।
ये सरकार किसी की नहीं है
दक्ष ने रोते हुए कहा- ‘मजबूरन मुझे ये वीडियो डालनी पड़ रही है। मेरे भाई को डेढ़ घंटे प्रशासन ने पीटा। मेरी बहन के साथ बदतमीजी की। उसको गालियां दी गईं। मैं परेशान हो गया हूं। मैं यूथ से कहना चाहता हूं कि कोई दक्ष चौधरी मत बनना। क्योंकि ये सरकार भी किसी की नहीं है, दबा देंगे। न कोई संगठन साथ देगा, न कोई हिंदुत्व साथ देगा। मैं पिछले एक हफ्ते से स्वतंत्र के साथ भागता फिर रहा हूं। अब मैं दिल्ली पुलिस को अपनी अरेस्टिंग देने के लिए तैयार हूं, लेकिन मेरे परिवार के साथ जो कर रहे हो, वो बंद कर दो।’